{"_id":"691045e7de0c30375c0523ce","slug":"video-amethi-sharamaka-ka-sathagathha-mata-parajana-na-jataii-hataya-ka-aashaka-pasatamaratama-raparata-sa-khalga-mata-ka-raja-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Amethi: श्रमिक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi: श्रमिक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
जगदीशपुर। मऊ अतवारा गांव निवासी श्रमिक दिनेश कुमार लोध (35) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पूरे लाला मिश्रौली गांव निवासी दिनेश को अचेतावस्था में मऊ अतवारा से ट्रामा सेंटर जगदीशपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मौत को हत्या बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि उनके पति दिनेश पिछले चार वर्षों से मऊ अतवारा निवासी मंगरू के यहां मजदूरी करते थे। मंगरू चितई गांव में स्कूल निर्माण का कार्य करा रहे थे। शनिवार को दिनेश रोज की तरह काम पर गए थे। रात में एक अज्ञात व्यक्ति घर पहुंचा और बताया कि दिनेश की तबीयत खराब है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो एसयूवी में दिनेश का शव पड़ा मिला। गाड़ी दो घंटे तक चालू हालत में खड़ी रही। भाई अशोक कुमार का कहना है कि शव के मुंह और कपड़ों पर मिट्टी लगी थी, कपड़े बदले हुए लग रहे थे। अस्पताल लाने वाले लोग मौके से गायब थे। परिजनों का आरोप है कि जिस स्थान पर दिनेश काम करते थे, वहां नशे का अवैध कारोबार होता है और कई बार वहां गिरफ्तारी भी हो चुकी है। उनका कहना है कि इस पूरे नेटवर्क को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है।
अशोक कुमार ने कहा कि यदि मौत स्वाभाविक होती तो घटना को छिपाने की कोशिश नहीं की जाती। प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला खेत में काम करते समय किसी जहरीले जन्तु के काटने या मिर्गी के दौरे से मौत का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
बेटे के बाद पति की मौत से बिखर गई गीता
गीता देवी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। कुछ ही दिन पहले खेत में खेलते हुए बेटे की मौत का ग़म अभी दिल से उतरा भी नहीं था कि अब पति के चले जाने से वह पूरी तरह टूट गई हैं। बार-बार बस यही कहती हैं। अब बच्चों को कौन संभालेगा, घर कैसे चलेगा...।
मां कुंवारा, बेटियां ममता, सीमा और रोली, बेटा रितनेश की सिसकियां मौजूद लोगों की आंखें नम कर रही थीं। रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।