{"_id":"68e37d769d5ebccd4e07392e","slug":"video-athhavakata-galkada-ma-bkafata-para-bra-esasaeshana-jal-jaja-sa-varata-ka-btha-ayathhaya-kataval-ka-gharava-tal-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"अधिवक्ता गोलीकांड में बैकफुट पर बार एसोसिएशन, जिला जज से वार्ता के बाद अयोध्या कोतवाली का घेराव टाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अधिवक्ता गोलीकांड में बैकफुट पर बार एसोसिएशन, जिला जज से वार्ता के बाद अयोध्या कोतवाली का घेराव टाला
अयोध्या में अधिवक्ता आलोक सिंह गोली कांड मामले में फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या बैकफुट पर आ गया है। 22 अक्तूबर तक कोतवाली अयोध्या का घेराव स्थगित कर दिया गया है। पहले अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा के निलंबन की मांग के समर्थन में कोतवाली के घेराव की घोषणा की गई थी। बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला जज रणंजय वर्मा से मुलाकात की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने बताया कि जिला जज के आश्वासन पर घेराव स्थगित कर दिया गया है। आठ अक्तूबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर घेराव टाला गया है। दीपोत्सव और दीपावली को भी इसमें वजह के रूप में शामिल किया गया है। ऐसे में 22 अक्तूबर तक घेराव स्थगित किया गया है।
बार अध्यक्ष ने कहा कि यदि 22 अक्तूबर तक अयोध्या कोतवाल का निलंबन नहीं हुआ तो बार एसोसिएशन अयोध्या कोतवाली का घेराव करेगा। अधिवक्ता आलोक सिंह गोली कांड को लेकर बार एसोसिएशन आक्रोशित है। दो अक्तूबर को विसर्जन के दौरान आलोक सिंह को गोली मारी गई थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।