{"_id":"6972071fe5b64fc22505d27e","slug":"video-grand-procession-of-lord-rama-was-taken-out-with-great-fanfare-in-azamgarh-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा; VIDEO
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान अंबारी चौक पर आयोजित शिव तांडव नृत्य देखने के लिए श्रद्धालुओं उमड़ पड़े।
शोभायात्रा की शुरुआत फूलपुर रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हुई, जहां प्रभु श्रीराम के सुसज्जित रथ की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी एवं देवाधिदेव महादेव की आकर्षक झांकियों के साथ यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा अंबारी बाजार के चारों प्रमुख मार्गों माहुल रोड, दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड एवं फूलपुर रोड से होकर गुजरी। पूरे मार्ग में ‘ जय श्रीराम ’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। अंबारी चौक पर कलाकारों द्वारा भगवान शिव के तांडव नृत्य एवं श्मशान होली का जीवंत मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं हनुमान जी की विधिवत आरती प्रधान अमित जायसवाल एवं गोविंद यादव ने कराई। शोभायात्रा का समापन राधा-कृष्ण मंदिर पहुंच हुआ। कार्यक्रम में पेंटर गुप्ता, अरुण गुप्ता, मंडल हर्षित, रोशन, सूरज पांडेय, जयप्रकाश यादव, शशिकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।