{"_id":"6971ff93a4fd9a01ac0bf973","slug":"video-enraged-by-cancellation-of-permission-for-national-convention-held-protest-march-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय अधिवेशन का परमिशन रद्द करने पर भड़के, निकाला मार्च; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय अधिवेशन का परमिशन रद्द करने पर भड़के, निकाला मार्च; VIDEO
26 से 30 दिसंबर तक कटक ओडिसा में बामसेफ व भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की परमिशन रद्द किए जाने पर बृहस्पतिवार को बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस मार्च निकाला। शहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम होने के चलते प्रशासन ने जुलूस को कलेक्ट्रेट जाने से रोक दिया। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ठंडी सड़क स्थित पार्क में जमकर नारेबाजी की।
बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादुर त्यागी ने कटक के अधिवेशन का परमिशन रद्द किए जाने को आरएसएस और भाजपा का षडयंत बताया। कहा कि इस अधिवेशन की परमिशन नियम संगत ली गई थी। प्रशासन ने पूरी जांच-परख करके ही परमिशन दी थी। पर भाजपा और आरएसएस को यह इतना नागवार गुजरा कि प्रशासन से परमिशन को ही रद्द करा दिया। यह न केवल लोकतंत्र पर हमला है, बल्कि ओबीसी, एससीएसटी और मूल निवासी समाज की आवाज दबाने का प्रयास है। मंडल अध्यक्ष अभिमन्यू प्रधान ने कहा कि किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि भारत का संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, यह जनता की स्वतंत्रता, सम्मान और उज्जवल भविष्य की गारंटी भी है। भाजपा व आरएसएस किसी की आवाज दबा नहीं सकते। इस दौरान ठंडी सड़क स्थित पार्क में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर धर्मेंद्र चौहान, सुबाष बौद्ध, रामदवर, विरेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार विश्वकर्मा, दीपक बौद्ध आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।