{"_id":"6856a59f1b8c4283ef0e8d7f","slug":"video-protest-against-electricity-crisis-bjp-members-took-out-procession-in-ballia-reached-tehsil-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन, बलिया में जुलूस निकाल तहसील पहुंचे भाजपाजन, देखें VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन, बलिया में जुलूस निकाल तहसील पहुंचे भाजपाजन, देखें VIDEO
बदहाल विद्युत आपूर्ति और अधिशासी अभियंता खंड चार का कार्यालय बैरिया में खोलने की मांग को लेकर भाजपा नेता सीबी मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को बैरिया त्रिमुहानी से जुलूस की शक्ल में ग्रामीण तहसील प्रांगण पहुंचे। मुख्य अभियंता आजमगढ़ और अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्रक सौंपकर बिजली की सप्लाई को ठीक करने व अधिशासी अभियंता का कार्यालय नगर पंचायत बैरिया क्षेत्र में खोलने की मांग की गई। उप जिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि मुख्य अभियंता आजमगढ़ व अधिशासी अभियंता खंड चार की ओर से शासन के निर्देशों की लगातार अवहेलना की जा रही है। निर्धारित मानकों के अनुसार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जब तक अधिशासी अभियंता के कार्यालय के लिए जगह का निर्धारण नहीं हो रहा है तब तक तहसील प्रांगण में ही अस्थायी रूप से उनके कार्यालय स्थापित करवाया जाए।आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कहा कि हल्दी, सुरेमनपुर या अन्य जगह अधिशासी अभियंता का कार्यालय हमें मंजूर नहीं होगा। कार्यालय नगर पंचायत क्षेत्र में ही स्थापित होना चाहिए। बार-बार तार टूटने, लाइन ब्रेकडाउन होना व बार-बार इंसुलेटर का चटकना, घटिया सामग्री का प्रबल उपयोग का संकेत दे रहा है, जिसकी जांच की आवश्यकता है। आंदोलनकारियों ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में अपनी सुविधा अनुसार एक बैठक की तिथि निर्धारित करने की भी मांग की। पत्रक देने वालों में रमेश सिंह, मनीष वर्मा, भगवती प्रसाद, विनोद गुप्ता, रत्नेश कुमार सिंह, तारकेश्वर गोड़, जितेंद्र उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।