{"_id":"6739d655d764bfce240e40a1","slug":"video-blramapara-ma-savasathaya-savao-ka-hal-cakatasaka-na-savathhae-maraja-kaha-jae","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल, चिकित्सक... न सुविधाएं; मरीज कहां जाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल, चिकित्सक... न सुविधाएं; मरीज कहां जाएं
बलरामपुर में शासन की लाख कोशिशों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं सुधर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में न तो चिकित्सक है और न ही सुविधाएं। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों भटकना पड़ता है। रविवार को छुट्टी के दिन लोगों को इलाज की सुविधा देने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई में न तो चिकित्सक मिले और न ही सुविधाएं।
ऐसे में मरीज भी अस्पताल आने से कतरा रहे हैं। दोपहर 12 बजे पीएचसी में कोई मरीज नहीं मिला। यहां कि चिकित्सक डॉ. राजेश प्रसाद नदारद मिले। फार्मासिस्ट ब्रह्म स्वरूप यादव व स्टाफ नर्स मनीषा वर्मा बैठी मिली। फार्मासिस्ट ने बताया कि डॉक्टर साहब की न्यायालय में ड्यूटी लगी है। पीएचसी सिसई में मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वह लोग खुद खरीद का पानी लाते हैं। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं दिखी। परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।