Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bhadohi News
›
VIDEO : Two people including a youth died in Bhadohi road accident incident happened in Abholi and Jangiganj market police reached
{"_id":"67b48dfe27e4fcc5710a3334","slug":"video-two-people-including-a-youth-died-in-bhadohi-road-accident-incident-happened-in-abholi-and-jangiganj-market-police-reached","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही सड़क हादसे में युवक समेत दो की मौत, अभोली और जंगीगंज बाजार में हुई घटना, पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही सड़क हादसे में युवक समेत दो की मौत, अभोली और जंगीगंज बाजार में हुई घटना, पहुंची पुलिस
दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को सड़क हादसे में युवक समेत दो की मौत हो गई। पहली घटना सुरियावां थानाक्षेत्र के अभोली बाजार में हुई। यहां दो बाइकों की टक्कर में प्रयागराज सोरांव निवासी अजीत मोदनवाल की मौत हो गई। दूसरी घटना जंगीगंज बाजार में हुई। यहां बस की चपेट में आने से अंजही मोहाल गोपीगंज निवासी गुलाब चंद्र जायसवाल की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रयागराज के सोरांव निवासी अजीत कुमार मोदनवाल (27) मंगलवार को अपने भांजे प्रकाश गुप्ता (22) के साथ बाइक से मौसी के यहां ज्ञानपुर आ रहा था। अभी वह अभोली बाजार में पहुंचा था कि दूसरी तरफ से सरायरूद्दी निवासी जय नाकर सिंह (62) की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हेलमेट न पहनने से अजीत कुमार के सिर में गंभीर चोट लग गई। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर से भांजा प्रकाश गुप्ता दूर फेंका गया। इससे वह बच गया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम भेजकर वाहनों को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिसे खाली कराने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण राकेश गौतम, राकेश यादव, जगदीश गौतम, अनिल वर्मा और मुकेश कुमार ने कहा कि स्पीड ब्रेकर न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती है। प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग किया। जंगीगंज संवाददाता के अनुसार, जंगीगंज चौकी के सामने मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे सड़क पार करते समय बस की चपेट में आने से गोपीगंज के अंजही मोहल निवासी गुलाब चंद जायसवाल (60) की मौत हो गई। वह किसी काम से जंगीगंज बाजार में आये थे। पुलिस चौकी के ठीक सामने हाइवे को उत्तर तरफ से दक्षिण तरफ जा रहे थे। उसी दौरान वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही बस कुचलते हुए निकल गई। खबर मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता हैं कि मृतक गुलाब चंद के इकलौते बेटे की मौत कोरोना काल में हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।