{"_id":"686a5827e2a50379ab0eab51","slug":"video-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-parents-allege-murder-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या आरोप, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या आरोप, VIDEO
धानापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में शनिवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि कस्बा निवासी रिटायर्ड फौजी संतोष सिंह के पुत्र सुशांत सिंह उर्फ अमन की शादी इसी साल दो मार्च को बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा, अकोढी निवासी कामेश्वर सिंह की पुत्र ज्योति सिंह (25) से हुई थी। बताया जाता है कि विवाहिता की सास पूजा करने के लिए मंदिर गई हुई थी ससुर बाहर वाले कमरे में थे और पति भी बाहर निकला हुआ था। विवाहिता के पिता ने बताया कि लगभग 4 बजे शाम को सूचना मिली कि ज्योति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे पिता ने देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मायके वालों ने स्थानीय थाने में दी ।जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मेंबकेजर जांच में जुट गई। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि विवाहिता की मौत फांसी लगाने से हुई है फोरेंसिक टीम बुलाई गई है जांच किया जा रहा है विवाहिता के पिता के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज भी मौके पर पहुंच गये हैं। पुलिस ने पति और ससुर को थाने ले गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।