{"_id":"6905ad51eeadc7b0e907bff9","slug":"jhansi-aunt-murdered-12-year-old-sahil-reason-revealed-after-96-hours-of-interrogation-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jhansi: ताई ने किया 12 साल के साहिल का क*त्ल, 96 घंटे पूछताछ के बाद बताई वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: ताई ने किया 12 साल के साहिल का क*त्ल, 96 घंटे पूछताछ के बाद बताई वजह
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 01 Nov 2025 12:18 PM IST
झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के पूरा गांव में 12 वर्षीय साहिल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार दिन की लंबी पूछताछ के बाद सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में ताई मंजू यादव और साजिश में शामिल उसके पति अवतार तथा सत्येंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के अनुसार, 27 अक्तूबर को रंजीत के इकलौते बेटे साहिल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पति-पत्नी ने घटना से इनकार किया था, लेकिन गहन जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पूछताछ के दौरान मंजू और अवतार ने स्वीकार किया कि जमीन को लेकर पारिवारिक रंजिश के चलते उन्होंने हत्या की योजना बनाई थी। मंजू को लगता था कि रंजीत का परिवार उन्हें नीचा दिखाता है और उनके बेटे की वजह से दबाव बनाता है।
घटना के दिन बारिश होने के कारण साहिल स्कूल नहीं गया था। दोपहर करीब दो बजे वह अकेले खेत की ओर गया, जहां मंजू ने उसे देख लिया। मौका पाकर उसने साहिल को भूसा घर में ले जाकर हसिये से गले पर पांच-छह वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद मंजू ने भूसा घर में ताला लगाया, खून से सने कपड़े जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की और अवतार को बुलाकर साजिश छिपाने का निर्देश दिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मंजू पहले भी विवादों में रही है। उसने एक बार खेत में घुसी गाय को पीट-पीटकर मार डाला था, जिसके बाद गांव ने उसे सामाजिक दंड दिया था। वहीं, साहिल के बारे में खुलासा हुआ कि वह गलत संगत में पड़कर बिगड़ गया था। वह न पढ़ाई करता था, न घर की बात मानता था। उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं।
पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह और आपसी रंजिश ने इस निर्मम हत्या को अंजाम तक पहुंचाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।