{"_id":"6964cd0e98ddf062030b77c5","slug":"video-vigilant-guardian-of-sanatan-dharma-she-has-been-spreading-the-message-of-hindutva-since-the-age-of-16-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"सनातन की सजग प्रहरी 16 वर्ष की आयु से जगा रही हिंदुत्व की अलख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सनातन की सजग प्रहरी 16 वर्ष की आयु से जगा रही हिंदुत्व की अलख
कानपुर की पावन धरती पर मात्र सोलह वर्ष की अल्पायु में सनातन धर्म की अलख जगाने वाली राष्ट्रीय कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर देवी राधिके ने अपने जीवन को धर्म प्रचार और समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने भगवान की भक्ति को ही जीवन का आधार बनाया और गरीबों असहायों तथा लाचार लोगों की सेवा को अपना संकल्प बना लिया।
देवी राधिके ने किशोरी कृपा फाउंडेशन की स्थापना कर गरीबों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा, वस्त्र वितरण, प्रतिदिन भंडारा, किशोरी गुरुकुलम और गौशाला जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्य प्रारंभ किए।
उनके निर्देशन में संचालित इन सेवाओं से प्रतिदिन सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
नरवल तहसील से तीन किलोमीटर की दूरी पर रायपुर मार्ग स्थित श्री साईं धाम में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं को निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान की जाती है।
देवी राधिके का कहना है कि उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों की निशुल्क और निस्वार्थ सेवा करना तथा सनातन धर्म का प्रचार करना है। उनके अनुसार भगवान की भक्ति के लिए कोई उम्र नहीं होती और बिना भक्ति के जीवन व्यर्थ है।
बचपन से ही अपने पिता के बताए मार्ग पर चलते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
वह सनातन धर्म प्रेमियों को संदेश देती हैं कि सभी लोग अपने धर्म के प्रति सजग रहें और उसकी रक्षा में योगदान दें।
इस क्रम में देवी राधिके ने राधा नाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया और अब श्री साईं धाम में तीन दिवसीय कथा का शुभारंभ हो रहा है। कथा के उपरांत गरीबों में वस्त्र वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिससे समाज में सेवा और धर्म की भावना और अधिक प्रबल हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।