{"_id":"68efe2bbfe724896e8033645","slug":"video-teachers-launched-signature-campaign-against-the-mandatory-tet-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के टीईटी अनिवार्यता के विरोध में बुधवार को भी हस्ताक्षर अभियान चलाया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली, अमांपुर एवं कासगंज में शिक्षकों ने अभियान में उत्साह से हिस्सा लिया। जिला महामंत्री मुनेश राजपूत ने बताया कि यह हस्ताक्षरित ज्ञापन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजा जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करना न्यायसंगत नहीं है। संगठन का प्रयास है कि इस आदेश पर पुनर्विचार कर शिक्षकों के हित में कोर्ट द्वारा राहत भरा आदेश प्राप्त हो। जिला मीडिया प्रभारी दीपक मिश्र ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार यह हस्ताक्षर अभियान सभी ब्लॉक में पूर्ण होने तक निरंतर चलाया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष अंकित पुंढीर ने सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में एकजुट होकर अभियान में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर प्रदीप यादव, योगेश यादव,राजेश यादव, अब्दुल समी, रुद्र प्रताप सिंह, रतनप्रकाश, सुनील आर्य, प्रज्ञा अग्रवाल, मुकेश बाबू आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।