Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
VIDEO : There was enthusiasm in the inauguration ceremony of the district level Rover Rangers Sammelan in Mau
{"_id":"67b4894b383ad0c3790018f0","slug":"video-there-was-enthusiasm-in-the-inauguration-ceremony-of-the-district-level-rover-rangers-sammelan-in-mau","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मऊ में जनपदस्तरीय रोवर रेंजर्स समागम का उद्घाटन समारोह में दिखा उत्साह, हाथों में झंडा लेकर किया कदम ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मऊ में जनपदस्तरीय रोवर रेंजर्स समागम का उद्घाटन समारोह में दिखा उत्साह, हाथों में झंडा लेकर किया कदम ताल
मऊ नगर स्थित डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को जनपदस्तरीय रोवर रेंजर्स समागम का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार रहे। कुलपति ने महाविद्यालय में नवनिर्मित रोवर रेंजर्स भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि हमें हर परिस्थिति में मुस्कुराना चाहिए। आज का दौर सरकारी नौकरी पाने की होड़ करने का नहीं बल्कि नौकरी देने का है।समागम के संयोजक प्रोफेसर शर्वेश पांडेय ने कहा कि आज से अगले तीन दिनों तक प्रतिभागियों को अनुशासन के प्रेरणा के साथ कार्य करना है। प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिताएं सिर्फ मेडल के लिए नहीं बल्कि बेहतर व्यक्ति बनने के लिए भी होती हैं। संत रविदास का संदर्भ देते हुए प्राचार्य ने कहा कि हमें श्रम के महत्व को समझना चाहिए और इसे कम करके नहीं देखना चाहिए। उद्घाटन सत्र के समापन में आभार ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. सुधीर सिंह ने सभी अतिथियों, रोवर रेंजर्स और टीम प्रभारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. चंद्रप्रकाश राय ने रखा। समागम में कुल आठ महाविद्यालय की 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सात रेंजर्स की टीम और छह रोवर्स की टीम रही। टीम प्रभारी के रूप में रानीपुर से डॉ. शकील खान, रतनपुरा से डॉ. अब्दुल कादिर, डॉ. रचना सिंह, डॉ. पीयूष रंजन सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार राय, चिरैयाकोट से डॉ. चंद्रभान सिंह रहे। महाविद्यालय प्रांगण की टीम का नेतृत्व डॉ. घनश्याम दुबे, रश्मि पांडेय ने किया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के मंत्री गौरीशंकर खंडेलवाल, सदस्य कृष्ण कुमार खंडेलवाल, गौरव कुमार खंडेलवाल उपस्थित रहे। जनपदस्तरीय कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ से किया। जनपदीय समागम समिति के सदस्य के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज, रतनपुरा की प्राचार्य प्रोफेसर निर्मला सिंह, सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना पांडेय, संत गणिनाथ पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. हूर तलत, रामबचन सिंह पीजी कॉलेज बगली पिंजरा के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार उपस्थिति रहे। अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य भी अपनी टीम और टीम प्रभारी के साथ समागम में उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।