पीलीभीत में बाघ का टेरर बढ़ता ही जा रहा है। टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों से बाहर निकलकर अब बाघ शहर की कचहरी तक जा पहुंचा है। लेकिन अब बाघ से निपटने के लिए वन विभाग की टीम ने हाथी को अपना साथी बना लिया है। लेकिन ये क्या बाघ की खोज में आए हाथी का मूड अचानक भीड़ को देख बिगड़ गया और बाघ से बचाने आए वनकर्मी हाथी के गुस्से के शिकार बन गए।