Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Raebareli News
›
VIDEO : Raebareli: अर्धांगिनी ने निभाया फर्ज, व्यवस्था को दिखाया आईना, पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने सीएमओ दफ्तर आई थी महिला
{"_id":"67c6f707f10abdcf83092687","slug":"video-raebareli-arathhagana-na-nabhaya-faraja-vayavasatha-ka-thakhaya-aaiina-pata-ka-thavayaga-paramanae-patara-bnavana-saemao-thafatara-aaii-tha-mahal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Raebareli: अर्धांगिनी ने निभाया फर्ज, व्यवस्था को दिखाया आईना, पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने सीएमओ दफ्तर आई थी महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Raebareli: अर्धांगिनी ने निभाया फर्ज, व्यवस्था को दिखाया आईना, पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने सीएमओ दफ्तर आई थी महिला
अर्धांगिनी शब्द अग्नि के सात फेरों के दौरान एक स्त्री से ऐसा जुड़ता है कि जीवन पर्यन्त पति परमेश्वर हो जाता है। कुछ ऐसा ही रायबरेली के सीएमओ ऑफिस एक वीडियो में सामने आया है। जहां एक महिला पीठ पर पति को लादकर अपने कर्तव्य को अदा कर नारी शक्ति और नारायणी को चरितार्थ करती दिखती है तो वहीं स्वास्थ्य महकमे के खोखली व्यवस्था को भी यह दृश्य उजागर करता है। असल में महिला अपने दिव्यांग पति का विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिये उसे पीठ पर लादकर इधर उधर भटकती दिख रही।
मामला सोमवार का है। सोमवार को सीएमओ ऑफिस में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का साप्ताहिक दिन निर्धारित किया गया है। बताते हैं कि सीएमओ ऑफिस आई हरचंदपुर क्षेत्र देदोर की रहने वाली पिंकी सीएमओ कार्यालय पर पति आदित्य कुमार का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आई थी। व्हील चेयर की कोई व्यवस्था न होने के कारण उसे मजबूरी में पति को पीठ पर लादकर करके इधर से उधर जाना पड़ा। वह चाहती हैं कि सीएमओ ऑफिस में उसके पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाये और यहाँ जो भी अव्यवस्था है उसमें सुधार किया जाए ताकि यहाँ दिव्यांग को सुविधा मिल सके।
इस मामले में सीएमओ डॉ नरेश चन्द्रा का कहना है कि सोमवार को एक महिला अपने पति का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सीएमओ ऑफिस आई थी। सीएमओ ऑफिस में दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्यालय के बाहर व्हीलचेयर की सुविधा दी गई है। हो सकता है उस दिन उस महिला को वह व्हिक चेयर दिखाई न दिया हो या उसने किसी से पूछा ना हो। बाकी सोमवार के दिन सभी दिव्यांग यहाँ आते हैं उन सभी को यह जानकारी है कि यहाँ व्हीलचेयर की सुविधा रखी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।