{"_id":"678b5dbac648f93c69006031","slug":"video-raebareli-lta-marana-sa-tharaga-para-bhaugdhaka-safaiikarama-karaya-bhashhakara-kara-kataval-ka-bhara-dal-mara-katata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Raebareli: लात मारने से दरोगा पर भड़के सफाईकर्मी, कार्य बहिष्कार कर कोतवाली के बाहर डाला मरा कुत्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Raebareli: लात मारने से दरोगा पर भड़के सफाईकर्मी, कार्य बहिष्कार कर कोतवाली के बाहर डाला मरा कुत्ता
शुक्रवार की रात कस्बा स्थित चौकी के पास अलाव जलाने की बात को लेकर नगर पंचायत में तैनात एक सफाईकर्मी का दरोगा से विवाद हो गया था। इस दौरान दरोगा ने सफाईकर्मी को लात मार दी थी। मामले में दरोगा पर कार्रवाई नहीं की गई तो सफाईकर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मरे कुत्ते का शव कोतवाली गेट के बाहर डाल दिया गया।
साफ कहा गया कि दरोगा पर कार्रवाई न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। बीती शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए कस्बे की सुनीता पत्नी शिवकुमार ने बताया कि उसका पुत्र तुषार नगर पंचायत में सफाई कर्मी है। जिसकी ड्यूटी कार्यालय से ठंड के प्रकोप के बचाव हेतु नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु लगाई गई है।
शुक्रवार की शाम करीब सात कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर वह अलाव जला रहा था। इस पर वहां मौजूद एसएसआई देवेंद्र भदौरिया ने कहा कि क्या सड़क पर अलाव जलाओगे। इस पर तुषार ने बताया कि रोजाना यहीं पर अलाव जलाया जाता है।
इसी बात पर दरोगा उग्र हो गए और गालियां देते लात मार दी साथ ही एक होमगार्ड के माध्यम से तुषार को कोतवाली भेज दिया। बताते हैं कि मामले की जानकारी जब सफाईकर्मियों को हुई तो वह कोतवाली पहुंचे और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।