{"_id":"682b22c10b3a5e21930e733d","slug":"video-video-raebareli-hajarabga-gaga-kara-raha-tha-thaga-13-mahalo-samata-23-sathasaya-garafatara-2025-05-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Raebareli: हजारीबाग गैंग कर रहा था ठगी, 13 महिलाओं समेत 23 सदस्य गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Raebareli: हजारीबाग गैंग कर रहा था ठगी, 13 महिलाओं समेत 23 सदस्य गिरफ्तार
झारखंड प्रांत के हजारीबाग में सक्रिय गैंग से जुड़ी 13 महिलाओं समेत 23 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गैंग के सदस्यों के पास से 18 लाख कीमत के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई महिलाएं गांवों में जाकर महिलाओं के साथ ठगी व चोरी का कार्य करती थीं। पुरुष महिलाओं को घटना में सहयोग करते थे। पुलिस कार्यालय स्थित किरण हाल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने सोमवार को पकड़े गए गैंग के बारे में जानकारी दी।
एसपी के मुताबिक महराजगंज और चंदापुर थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ ठगी और चोरी की दो घटनाएं एक सप्ताह पहले हुई थीं। घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा और महराजगंज-चंदापुर थानों की पुलिस टीमें लगाई गई थीं। रविवार रात पुलिस टीमों ने कसरेहला पुल के पास से ठगी के मामले में शामिल 23 आरोपियों को पकड़ा। एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में 22 झारखंड प्रांत और एक आरोपी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का रहने वाला है। यह गैंग झारखंड के हजारीबाग जिले में सक्रिय था, जो अब यहां आकर ठगी व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
एसपी के मुताबिक आरोपी सभी सूनसान स्थान पर ठिकाना बनाकर रहते थे। कुछ महिलाओं के बच्चे भी उनके साथ रहते थे। गैंग के सदस्यों के पास से 15 लाख कीमत का सोना और करीब तीन लाख कीमत की चांदी के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं गांवों में जाती थी। गांव की महिलाओं से टूटे-फूटे बर्तन के बदले कुछ रुपये लेकर नए बर्तन देती थी। विश्वास होने पर महिलाओं से आभूषणों की डिजाइन लेने के बदले में बर्तन व रुपये का प्रलोभन देकर सोने-चांदी के जेवरात की ठगी कर लेती थी। ठगी न कर पाने की दशा में जेवरात चोरी भी करती थीं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
झारखंड प्रांत के हजारीबाग जिले के बरखटा थाना क्षेत्र के खरयू गांव की रहने वाली अनीता उर्फ गीता, कटकम थाना क्षेत्र के कटकम सैनी गांव निवासी गायत्री देवी, संतोष कुमार, खरयू चचकपरा गांव की रहने वाली आशा, बरई थाना क्षेत्र के बरहई गांव की रहने वाली गुडिय़ा देवी, कटकम सैनी गांव निवासी गायत्री देवी, चतरा जिले के डोहरा गांव की रहने वाली रेखा देवी, राजू मल्हार, सजना गांव की रहने वाली निरमा देवी, मनोज मलहा, भोला मल्हार, कविता देवी, गुडिय़ा पत्नी मनोज मल्हा, राजू मल्हार पुत्र राजेंद्र मल्हार, चौपारन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव की रहने वाली पूजा देवी, रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के लोहाडीह गांव की रहने वाली प्रिया देवी, लोवाडीह गांव की रहने वाली निक्की टोपो, लातेहार जिले के बालूमात थाना क्षेत्र के बालूभांग गांव की रहने वाली प्रिया कुमारी, मिलन मल्हार, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के राजापुर सोनराठी गांव निवासी शंभू सोनी, झारखंड प्रांत के गिरोही जिले के हीरोडी थाना क्षेत्र के किसगो गांव की रहने वाली भिखनी, सत्यम मल्हा, रामगढ़ जिले के अराकटा मल्हार टोला बुजू गांव की रहने वाली कांती देवी, रामगढ़ जिले के मल्हार टोला बुजू गांव निवासी फुदका मल्हा को गिरफ्तार किया गया है। एसपी के मुताबिक झारखंड प्रांत के हजारीबाग जिले के सौराखापा गांव निवासी विनोदमल पहाड़ी, उसकी पत्नी प्यारा देवी फरार हैं। विनोदमल गैंग का लीडर है। दंपती की जल्द गिरफ्तारी होगी।
पांच राज्यों में कर रहे थे ठगी का काम
पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग का नेटवर्क पांच राज्यों में फैला था। एसपी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, हमीरपुर, प्रतापगढ़, बांदा, महोबा, कानपुर, भदोही जिले में इस गैंग ने ठगी व चोरी की घटनाएं की हैं। लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में ठगी का मुकदमा दर्ज है। उत्तर प्रदेश के साथ ही राज्यस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड प्रांतों में इस गैंग की जड़ें गहरी हैं। दिनोंदिन गैंग का विस्तार हो रहा था। यह गैंग खासकर उन इलाकों में रहने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था, जो कम पढ़ी लिखी होती हैं। ऐसा होने से आसानी से महिलाएं गैंग के सदस्यों के झांसे में आसानी से आ जाती थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।