{"_id":"6911bbcc835e7e4b820c01df","slug":"video-video-sasatha-khalkatha-paratayagata-ma-chhatara-chhatarao-na-jata-ka-le-bhaya-pasana-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जीत के लिए बहाया पसीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जीत के लिए बहाया पसीना
खीरों (रायबरेली)। विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय मैदान देवगांव में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा सम्पन्न हुई । खंड विकास अधिकारी शिवकुमार , व बीओपीआरडी शिखा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को क्रीड़ा प्रभारी संजय सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य लालबहादुर सिंह , ग्राम विकास अधिकारी रीता पाल द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया । जिसमें खांडेपुर के बच्चों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।
देवगांव न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता के 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आर्यन सिंह ने प्रथम ,अरुण कुमार ने द्वितीय व रवि शंकर ने तृतीय स्थान अर्जित किया । बालिका वर्ग मे धन लक्ष्मी ने प्रथम अंशिका ने द्वितीय व शालिनी ने तृतीय स्थान अर्जित किया । जबकि सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में रवि , साहित्य व रमन ने तथा बालिका वर्ग में धन लक्ष्मी, अनुष्का व आयुषी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया ।
सब जूनियर की लंबी कूद के बालक वर्ग में अमनदीप ,रवि व साहित्य ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया । जूनियर के बालक व बालिका वर्ग कबड्डी में खांडेपुर प्रथम व रघुनंदन पब्लिक स्कूल द्वितीय रहा । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में दुर्गेश सिंह चौहान ,धर्मपाल सिंह , उपेंद्र शुक्ला , राहुल वर्मा , सुभाष ,गंगा प्रसाद ,भारत भूषण , सर्वेश गुप्ता , पंकज यादव , बिपिन मौर्या ने निभाई । इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।