{"_id":"6899c15677b16b23b4082e07","slug":"video-video-valya-val-sakal-bnaga-bl-vataka-khara-ma-bl-vataka-ka-haaa-shabharabha-2025-08-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: विलय वाले स्कूल बनेंगे बाल वाटिका, खीरों में बाल वाटिका का हुआ शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: विलय वाले स्कूल बनेंगे बाल वाटिका, खीरों में बाल वाटिका का हुआ शुभारंभ
विकास खंड में पेयरिंग प्राथमिक विद्यालय जैनापुर में सोमवार को बाल वाटिका केंद्र शुरू किया गया। खंड विकास अधिकारी शिवकुमार व खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की मौजूदगी में केंद्र का उद्घाटन भाजपा के मंडल अध्यक्ष खीरो संतोष पासी ने फीता काटकर किया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ती कृष्णावती के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने साफ सफाई से संबंधित नाटक व भाव गीत प्रस्तुत किया।
मंडल अध्यक्ष खीरो संतोष पासी ने बताया कि सरकार ने पेयरिंग किये गए परिषदीय विद्यालय भवन में बाल वाटिका संचालित करने का निर्णय लिया है। जो एक सराहनीय कदम है। बीडीओ शिवकुमार ने बताया कि बाल वाटिका के माध्यम से बच्चो को बेहतर शिक्षा मिलेगी ।
बीईओ मुकेश कुमार ने बताया कि कम बच्चों वाले विद्यालय के पेयरिंग/युग्मन होने के बाद रिक्त प्राथमिक विद्यालय जैनापुर भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कृष्णावती द्वारा बाल बाटिका केंद्र संचालित किया जाएगा। जिसमे तीन से छह वर्ष के 28 बच्चो को गणित व भाषा की शिक्षा दी जाएगी। जिसमें बाल वाटिका के अंतर्गत आने वाले पांच से छह वर्ष के साथ बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । ताकि वह बच्चे छह वर्ष होने पर परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में दाखिला हेतु योग्य हो जाएं।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नलिनी वर्मा , सुपर वाइजर अनीता सिंह ,एआरपी सुरेश कुशवाहा , शिक्षक श्याम शरण यादव ,राजेश यादव , श्री प्रकाश द्विवेदी ,सचिन कुमार, संगीत तिवारी सहित काफी संख्या में बच्चों की अभिभावक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।