यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 को नकलविहीन कराने के लिए मंगलवार को जीआईसी (राजकीय इंटर कॉलेज) में डीएम ने जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्रों से एक किलोमीटर की परिधि में फोटोकॉपी और स्कैनर की दुकान बंद रहेंगी। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर प्रभावी नियंत्रण रखेंगे। परीक्षा के दौरान मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे। सचल दस्ते परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पहुंचकर नकल को रोकेंगे। परीक्षा अवधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने व केंद्रों के बाहर अवांछित भीड़ इकट्ठा न होने देने के लिए पुलिस दल की तैनाती होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक दिन दोनों पालियों की परीक्षाओं में केंद्रों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों में नकल की रोकथाम के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट का संपूर्ण उत्तरदायित्व होगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट स्थानीय पुलिस के सहयोग से नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का काम करेंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे। स्ट्रांग रूम व प्रश्नपत्र रखे डबल लॉक अलमारी को निर्धारित समय पर खोला जाएगा।
हाईस्कूल में 37,951 व इंटरमीडिएट में 34,964 परीक्षार्थी
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा होंगी। इसके लिए 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में सुबह 8.30 बजे से 11:45 बजे और द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 बजे से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। जिले को सात जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त होगा। हाईस्कूल में 37951 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 19,439 बाल व 18512 बालिकाएं शामिल है।
इंटरमीडिएट में 34,964 परीक्षार्थियों में 17,298 बालक व 17666 बालिका शामिल है। कुल 72,915 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बैठक में एडीएम प्रशासन, सिद्धार्थ, एएसपी संजीव कुमार सिन्हा के अलावा सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।