{"_id":"69073b4f82fba2c8d70da199","slug":"video-railway-employee-on-his-way-to-attend-funeral-dies-in-accident-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे रेलवे कर्मचारी की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे रेलवे कर्मचारी की हादसे में मौत
शाहबाद में रविवार सुबह मामी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे संभल के चंदौसी के रहने वाले रेलवे कर्मचारी हेमराज पाल (40) की बाइक को पीछे से आ रहे एक केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में हेमराज पाल की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा बेटा अंशुल के मामूली चोटें आई। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के बेटे अंशुल के मुताबिक संभल जिले के चंदौसी में रेलवे ट्रेनिंग सेंटर निवासी एवं रेलवे कर्मचारी हेमराज पाल अपने बेटे अंशुल पाल के साथ बाइक से बरेली के प्रोजपुर गांव मामी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही पिता पुत्र शाहबाद के रामपुर चौराहे से आगे बढ़े, तो मंडी के निकट पीछे से तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेमराज पाल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत दोनों को सीएचसी शाहबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हेमराज पाल को मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत की खबर सुनते ही अंशुल बेसुध हो गया। अंशुल ने अपने शाहबाद के रिश्तेदारों को घटना के वारे मे सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजन और पत्नी शारदा मौके पर पहुंची। पति के शव को देखकर पत्नी ने बिलखना शुरू कर दिया। इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टैंकर को अपने कब्जे में लेकर मंडी में खड़ा करा दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।