Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Saharanpur encounter: Police killed a criminal carrying a reward of Rs 1 lakh, station in-charge also injured
{"_id":"68e3747a5fb6a1deae0a5491","slug":"saharanpur-encounter-police-killed-a-criminal-carrying-a-reward-of-rs-1-lakh-station-in-charge-also-injured-2025-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"सहारनपुर एनकाउंटर : पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, थाना प्रभारी भी गोली लगने से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सहारनपुर एनकाउंटर : पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, थाना प्रभारी भी गोली लगने से घायल
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Mon, 06 Oct 2025 01:22 PM IST
सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लाख का इनामी बदमाश इमरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को बाइक लूट कर फरार हुए बदमाशों की सूचना मिली थी। थाना सरसावा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान इमरान निवासी सोंटापुर रसूलपुर, जिला शामली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सरसावा थाना और गागलहेड़ी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई जिलों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज थे। रविवार को गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल लूटकर वो फरार भी हुआ था।
इमरान पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में डकैती, लूट, गैंगस्टर सहित करीब 13 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस द्वारा उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बताया जा रहा है कि मृतक इमरान, महताब का साथी था, जो हाल ही में मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में मारा गया था। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो 32 बोर की पिस्तौल, 18 खाली कारतूस और 10 जिंदा कारतूस के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी भी गोली लगने से घायल हो गए.. जिसके बाद घायल गागलहेड़ी थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली। भागे बदमाशों की तलाश जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।