सहारनपुर में थाना ननौता पुलिस ने अंतर जनपदीय चोर गिरोह के तीन चोरों को चोरी की बाईक, जेवरात और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आदेश, कुलदीप और मिथुन हैं। पुलिस इनके पकड़े जाने से और भी कई वारदातों के सुलझ जाने की उम्मीद कर रही है।