Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
She used to send her husband to the fields after making him drink alcohol, then she used to ca
{"_id":"68ef6f2eeadfcbaea20f6861","slug":"she-used-to-send-her-husband-to-the-fields-after-making-him-drink-alcohol-then-she-used-to-ca-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Moradabad News : शराब पिलाकर पति को भेज देती थी खेत, फिर प्रेमी को बुला लेती थी घर, बाधा बना तो दोनों ने...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News : शराब पिलाकर पति को भेज देती थी खेत, फिर प्रेमी को बुला लेती थी घर, बाधा बना तो दोनों ने...
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Wed, 15 Oct 2025 03:24 PM IST
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को अलेहदादपुर देवा नगला गांव निवासी वीरपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष उर्फ अंशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया कि दोनों ने प्रेम संबंध में बाधा बनने पर वीरपाल की गला घोटकर हत्या की थी।
सोमवार सुबह गांव के पास धान के खेत में वीरपाल का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मृतक के भाई कुंवरपाल की तहरीर पर पुलिस ने सुनीता और आशीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पूछताछ में सुनीता ने कबूल किया कि उसके और अंशु के खेत पास-पास थे। करीब चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान दोनों की जान-पहचान हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। सुनीता ने बताया कि वह अक्सर पति को शराब पिलाकर खेत पर भेज देती थी और इस दौरान प्रेमी अंशु को घर बुला लेती थी। कुछ दिन पहले पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने सुनीता के साथ मारपीट की थी।
पुलिस के अनुसार, इसी घटना के बाद सुनीता ने अंशु से कहा कि वह उसके बिना नहीं रह सकती और अगर पति को रास्ते से नहीं हटाया गया तो वह खुद जहर खा लेगी। 12 अक्टूबर को खेत में हुई कहासुनी के बाद दोनों ने वीरपाल को मारने की साजिश रच ली।
13 अक्टूबर की रात जब वीरपाल खेत में सोने गया, तो सुनीता के कहने पर अंशु वहां पहुंचा। मौका मिलते ही उसने वीरपाल का गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष उर्फ अंशु ने बताया कि धान की रोपाई की ठेकेदारी के दौरान उसकी मुलाकात सुनीता से हुई थी। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। सुनीता ने उससे शादी और साथ रहने का वादा किया, लेकिन इसके लिए पति का हटना जरूरी बताया। इसके बाद दोनों ने मिलकर वीरपाल की हत्या की योजना बनाकर उसे अंजाम दे दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।