{"_id":"67f25a6aff8fb4c74806c9e1","slug":"video-bna-anamata-khalhana-ma-sathapata-ka-aabdakara-ka-paratama-garamanae-ka-varathha-ka-btha-hataii-gaii-2025-04-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बिना अनुमति खलिहान में स्थापित की आंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों के विरोध के बाद हटाई गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बिना अनुमति खलिहान में स्थापित की आंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों के विरोध के बाद हटाई गई
यूपी के सीतापुर में बिना अनुमति स्थापित की गई भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को ग्रामीणों ने हटा लिया है। गांव में विरोध के बाद मामला थाने तक पहुंचा। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी ली। पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लिया है।
मामला रामकोट थाना इलाके के लोधौरा गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बिना किसी से चर्चा किए शनिवार की रात खलिहान की जमीन पर प्रतिमा स्थापित कर दी थी। पांच वर्ष पहले इसी स्थान पर वट वृक्ष था। गांव की महिलाएं इस पर वट सावित्री पूजा करती थीं। पेड़ सूखने के बाद यह जगह खाली हो गई।
हम लोग दोबारा इस जगह पर पेड़ लगाने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले ही बिना किसी अनुमति कुछ लोगों ने रात में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। सुबह हम लोगों ने देखा तो पता चला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर रामकोट पुलिस के साथ थाना कोतवाली देहात, कोतवाली खैराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लिया है।
रामकोट थाना प्रभारी जंग बहादुर पांडेय ने बताया कि प्रतिमा को ग्रामीणों ने स्वयं हटा लिया है। कोई भी विवादास्पद स्थिति नहीं है। गांव में शांति व्यवस्था बहाल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।