Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
UP Panchayat Election 2026: Akhilesh Yadav's big plan, appeals to PDA to strengthen its unity
{"_id":"687642ca2452b0de1f0bdeb9","slug":"up-panchayat-election-2026-akhilesh-yadav-s-big-plan-appeals-to-pda-to-strengthen-its-unity-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP Panchayat Election 2026: Akhilesh Yadav का बड़ा प्लान, PDA से अपनी एकजुटता मजबूत करने की अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Panchayat Election 2026: Akhilesh Yadav का बड़ा प्लान, PDA से अपनी एकजुटता मजबूत करने की अपील
Video Desk, Amar Ujala Published by: प्रभाकर तिवारी Updated Tue, 15 Jul 2025 05:30 PM IST
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को 2027 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. तमाम सियासी दल इसके लिए कमर कस चुके हैं. सपा ने भी पंचायत चुनाव में ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पंचायत चुनाव को 2027 का लिटमस टेस्ट मानकर सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं और 2024 के अपने विनिंग फॉर्मूले ‘पीडीए’ को एक बार फिर से आजमाने का प्लान बनाया है. पंचायत चुनाव की हर राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश अखिलेश यादव ने पहले ही अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं दे दिया था.
अब समाजवादी पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्ताक्षर वाला पीडीए पर्चा गांव-गांव भेजा जा रहा है। इसमें समाजवादी सरकारों की उपलब्धियां होंगी। साथ ही पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) से अपनी एकजुटता मजबूत करने की अपील भी होगी। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न काफी बढ़ गया है। इसलिए हर बूथ तक पीडीए पर्चा पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। चौपालों का आयोजन कर पीडीए पर्चा पर चर्चा शुरू करने के निर्देश सभी जिला व शहर इकाइयों को दे दिए गए हैं। कई जिलों में यह काम शुरू भी हो गया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। बरसात का मौसम शुरू होते ही नाले उफना रहे हैं। जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शहरों में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा है। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।
अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि काशी, गोरखपुर व लखनऊ से लेकर कानपुर और झांसी तक हर जगह एक जैसी स्थिति है। वर्षों से नगर निगमों पर काबिज भाजपा लोगों को मूलभूत सुविधाएं और साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं दे पा रही है। नालों और नालियों की सफाई के बजट का बंदरबांट हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बारिश को गंभीरता से ले। शासन-प्रशासन के प्रयासों से हादसों को टाला जा सकता है। सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।