Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
VIDEO : Grand inauguration of Gita Mahotsav in Karnal, inaugurated by Assembly Speaker Harvinder Kalyan
{"_id":"67568aa3f2601393ed0e43df","slug":"video-grand-inauguration-of-gita-mahotsav-in-karnal-inaugurated-by-assembly-speaker-harvinder-kalyan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : करनाल में गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : करनाल में गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने की शुरुआत
करनाल में गीता महोत्सव का आगाज आज से डॉक्टर मंगल सेन सभागार में हुआ। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर और रिबन काटकर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया। सुबह करीब 10:30 बजे डॉक्टर मंगल सेन सभागार पहुंचकर उन्होंने हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली और स्टालों का अवलोकन किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्टॉल लगाने वाले समूहों से संवाद कर उनके उत्पादों और आजीविका के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोलियों की सराहना की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरविंदर कल्याण ने कहा, "भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता का उपदेश देकर पूरी दुनिया को ज्ञान का मार्ग दिखाया। गीता जीवन को सकारात्मक दिशा देने का मार्गदर्शक है, और हर व्यक्ति को इसे अपने जीवन में पढ़ना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा करनाल में तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय निवासी उत्साह से भाग ले रहे हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र में चल रहे गीता महोत्सव का भी उल्लेख किया, जहां देश-विदेश से लोग आते हैं और भारतीय संस्कृति के बारे में सीखते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं की विशेष भागीदारी रही। स्टॉलों और रंगोलियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। करनाल में गीता महोत्सव को लेकर शहरवासियों में उत्साह का माहौल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।