Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Three accused arrested for attacking with sharp weapons and looting in a moving train, six people had boarded the train from Sonipat station
{"_id":"684c02b58b27aac51e0e9dec","slug":"video-three-accused-arrested-for-attacking-with-sharp-weapons-and-looting-in-a-moving-train-six-people-had-boarded-the-train-from-sonipat-station-2025-06-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"चलती ट्रेन में धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, सोनीपत स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे छह लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चलती ट्रेन में धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, सोनीपत स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे छह लोग
ऊंचाहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से करीब चार हजार रुपये बरामद कर लिए है। आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।
यूपी के जिला रायबरेली के गांव सरायदीनो निवासी रोहित कुमार ने राजकीय रेलवे एसपी अंबाला के कार्यालय में शिकायत दी थी कि वह अपने भाई मोनू के साथ 24 मई को जींद से पानीपत रेलवे स्टेशन पर आए थे। वहां से ऊंचाहार एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में दिल्ली के लिए सफर कर रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन सोनीपत स्टेशन पर रूकने के बाद चली तो छह युवक ट्रेन में सवार हुए थे। उन्होंने अंदर आते ही मारपीट करना शुरू कर दिया था। उनके बड़े भाई बचाव में आए थे तो उन्हें गिराकर पीटा था। उनके भाई की जेब से 16 हजार रुपये लूट लिए थे। ट्रेन की गति कम होने पर बदमाश कूदकर भाग गए थे। उन्हें अस्पताल में उपचार दिया गया था। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मामले में एसआई महाबीर सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से जम्मू कश्मीर के बूढ़ा ब्राह्मणान हॉल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-23 का रहने वाला समीपाल उर्फ दीपक उर्फ सलारू, मूलरूप से यूपी के जिला बलिया के गांव नराव हॉल गोल मार्केट गोहाना रोड का रहने वाला राजकुमार उर्फ राजू व मूलरूप से कैथल के गांव ढींग हॉल कालूपुर सोनीपत का रहने वाला यशपाल है। पुलिस ने आरोपी सलारू से 1700 रुपये, राजकुमार से 1100 रुपये व यशपाल से 1200 रुपये बरामद किए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।