मुरैना के देवगढ़ में कुंवारी नदी के पास रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक 16 वर्षीय युवक छोटू भदोरिया को कुचल दिया। गुस्साए ग्रामीण सड़क पर शव को लेकर बैठे गए। पुलिस के समझाने पर वे माने और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार बावड़ी गांव निवासी छोटू भदौरिया साइकिल से बागचीनी बाजार सामान खरीदने निकला था। उसके पीछे दादा कप्तान सिंह भदौरिया भी पैदल चल रहे थे। नील मंदिर के पास अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छोटू को टक्कर मार दी।दादा ने चिल्लाकर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया।तभी चालक स्पीड तेज कर मौके से भाग निकला। बागचीनी चौराहे पर लगे सीसीटीवी में आरोपी ट्रैक्टर चालक का वीडियो कैद हुआ है। वीडियो में वो ट्रैक्टर-ट्रॉली काफी तेज चलाते हुए ले जा रहा है।उसके साथ तीन लोग बैठे हुए थे।
ये भी पढ़ें-
जिला अस्पताल में लगी आग, अफरा-तफरी में मरीज की ऑक्सीजन हटाई, वार्ड से बाहर आते ही मौत
ग्रामीणों का कहना है कि चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। पुलिस वहां कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही हैं। रेत माफिया पुलिस को मोटी रकम देते हैं इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं की जाती है। प्रशासन भी कुछ कार्रवाई नहीं कर रहा है। दोनों की मिली भगत चल रही है। ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के उस बयान की भी निंदा कि जिसमें उन्होंने रेत माफिया को पेट माफिया कह दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये लोग अपना पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं तो लोगों को वाहनों से कुचल क्यों रहे हैं।
घटना की जानकारी होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से फिर एक मौत । मुरैना जिले के बागचीनी क्षेत्र में ग्राम बाबडी के छोटू भदौरिया को ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मुरैना सहित प्रदेशभर में रेत माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए पुलिस - माइनिंग इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है । आखिर कब तक प्रदेश में माफियाओं का राज चलता रहेगा ?
वहीं एसपी समीर सौरभ ने बताया कि क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की तीन टीमें ट्रैक्टर और आरोपी चालक को हिरासत में लेने के लिए लगाई गईं हैं।आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
प