मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कलेक्ट्रेट चौक पर बुधवार दोपहर 2 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यह आंदोलन नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं, विशेष रूप से राहुल गांधी और गांधी परिवार को कथित तौर पर परेशान किए जाने के विरोध में किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके माध्यम से विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई, जहां कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें:
बिस्किट दिखाकर पकड़ा, फिर चारपाई से बांधकर पीटा, प्लास से तोड़े दांत; कुत्ते से हुई हैवानियत की तस्वीरें
अजय सिंह राहुल ने कहा, नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। यह राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया कि ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास हैं और कांग्रेस इसका डटकर मुकाबला करेगी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नेशनल हेराल्ड केस 1938 में स्थापित अखबार से जुड़ा है, पूरी तरह से झूठा और राजनीति से प्रेरित है। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के आधार पर शुरू हुए इस मामले को हर चुनाव से पहले उछालती है, लेकिन कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाती। हाल ही में ईडी ने 661 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की और सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश की, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री ने बहनों के खातों में डाली लाडली बहना की 23वीं किस्त, सीएम ने दी कई और सौगातें
प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह, यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष का हिस्सा बताया। यह आंदोलन देशभर में ईडी दफ्तरों के सामने हुए विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा था, जिसमें पार्टी ने केंद्र की कथित तानाशाही के खिलाफ एकजुटता दिखाई।