निवाड़ी जिले की लगी यूपी सीमा पर इस समय ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली की जा रही है। वसूली के लिए आसमाजिक तत्व सीमा पर स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहनों में खड़े रहते हैं। इसको लेकर ट्रक ड्राइवर और मालिकों ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि 200 प्रति ट्रक के हिसाब से अवैध वसूली हो रही है।
निवाड़ी जिले के निनौरा पेट्रोल पंप क्षेत्र में एक बार फिर गुंडा टैक्स वसूली का मामला सामने आया है। दमोह जिले के रहने वाले ट्रक चालक राजकुमार अहिरवार द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक देर रात को यहां पर ट्रकों से वसूली शुरू हो जाती है। ट्रकों को रोका जाता है। फिर रकम वसूली जाती है।
शिकायतकर्ता राजकुमार के अनुसार, स्कॉर्पियो में 8 से 9 युवक सवार थे, जिन्होंने खुद को किसी संगठन या समूह से जुड़ा बताकर ट्रकों से 200 रुपये प्रति वाहन की वसूली की। चौंकाने वाली बात यह रही कि वसूली करने वाले युवकों ने बाकायदा ट्रक चालकों को 200 रुपए की पावती भी दी, जिससे यह संदेह और गहराता है कि वसूली किसी संगठित गिरोह के तहत की जा रही है। इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही सभी ट्रक चालकों ने निवाड़ी कोतवाली थाना पहुंचकर एकजुट होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर और निवाड़ी के बीच कुछ हिस्सा उत्तर प्रदेश का पड़ता है जहां पर उत्तर प्रदेश का एक पेट्रोल पंप और शराब की दुकान संचालित है वहीं पर इस ग्रुप द्वारा चालकों को रोक करके उनसे उगाही की गई है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल के हरमन शर्मा ने बदल दी बुंदेलखंड के किसानों की किस्मत, 50 डिग्री में भी उग रहा सेबफल
शिकायतकर्ता राजकुमार अहिरवार ने बताया कि यह गिरोह दमोह की तरफ से आ रहे ट्रकों को निनौरा क्षेत्र में टारगेट करता है और डर, धमकी, अथवा संगठन के नाम पर पैसे ऐंठने का काम करता है। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो आने वाले समय में यह गिरोह और भी अधिक साहसिक और खतरनाक रूप ले सकता है। फिलहाल पुलिस ने शिकायती आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। स्थानीय व्यवसायियों और परिवहन से जुड़े लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।