{"_id":"692c391aa1c9c05ad5092b2f","slug":"three-brothers-murdered-in-a-land-dispute-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3685163-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"टीकमगढ़ में तिहरा हत्याकांड: जमीन विवाद में चले हथियार, तीन भाइयों को उतारा मौत के घाट, परिजनों को भी पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीकमगढ़ में तिहरा हत्याकांड: जमीन विवाद में चले हथियार, तीन भाइयों को उतारा मौत के घाट, परिजनों को भी पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 30 Nov 2025 07:09 PM IST
टीकमगढ़ जिले के सिमरा गांव में रविवार दोपहर जमीनी विवाद ने भीषण रूप ले लिया, जिसमें तीन सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में चतुर्भुज लोधी, बलराम लोधी और परमलाल लोधी शामिल हैं। इस हमले में परिवार की तीन महिलाओं मुन्नी देवी, रेखा लोधी, आठ वर्षीय स्नेहा सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक परिवार और गांव के ही पहलवान लोधी के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि विवादित खेत की जुताई को लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी थी। रविवार दोपहर पहलवान लोधी अपने साथ 10 से 15 लोगों को लेकर खेत पर जुताई करने पहुंचा। जुताई शुरू होते ही भाइयों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और अचानक ही कुल्हाड़ियों व डंडों से हमला कर दिया गया।
हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि तीनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर खेत में ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। महिलाएं जब उन्हें बचाने दौड़ीं, तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग खेत की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके का मुआयना करने के बाद जांच टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पहलवान लोधी सहित सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
गांव में तनाव
सिमरा गांव में एक ही परिवार के तीन भाइयों की हत्या से भारी तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों ही देखने को मिल रहा है। लोग इस बात से हैरान हैं कि जमीन के छोटे से विवाद ने इतना बड़ा त्रासदीपूर्ण रूप कैसे ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने भी पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगे कोई अनहोनी न हो सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।