हरिद्वार कुंभ से पहले ब्रज की पावन भूमि पर 40 दिवसीय कुंभ बैठक मेले का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को करेंगे। वृंदावन में यमुना नदी किनारे यह धार्मिक आयोजन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद करा रहा है। वृंदावन कुंभ बैठक मेले में देशभर से हजारों साधु-संत शामिल होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने भव्य व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद शैलजाकांत मिश्रा ने बताया कि वृंदावन कुंभ बैठक का पहला शुभ स्नान दिवस 16 फरवरी को है, लेकिन मेले का उद्घाटन 14 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।