{"_id":"696386e9ade09c56a204a444","slug":"video-38-bangladeshis-deported-from-agra-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आगरा से 38 बांग्लादेशी डिपोर्ट...अवैध रूप से रह रहे थे, जेल में सजा पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा में वापस भेजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आगरा से 38 बांग्लादेशी डिपोर्ट...अवैध रूप से रह रहे थे, जेल में सजा पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा में वापस भेजे
विदेशी अधिनियम में सजा पूरी कर चुके 27 लोगों समेत 38 बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिला जेल से शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। वहां इन्हें बीएसएफ और आईबी के सुपुर्द किया जाएगा। 13 जनवरी को सभी को सीमा पार बांग्लादेश भेजा जाएगा। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि फरवरी 2023 में सिकंदरा की आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर-14 में अवैध रूप से भारत आए बांग्लादेशियों के खाली प्लाॅट में झोपड़ी बनाकर रहने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने छापा मारकर 15 पुरुष और 12 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इनके साथ आठ नाबालिग और तीन बच्चे भी थे। इनमें से कई के पास भारतीय होने के फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुए थे। सिकंदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिगाें को तीन साल के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया था। न्यायालय ने विदेशी अधिनियम के तहत सुनवाई के बाद 27 लोगों (महिला-पुरुषों) को तीन वर्ष की सजा सुनाई थी। तीन बच्चे अपनी मां के साथ ही जेल में थे। सजा पूरी होने के बाद न्यायालय के आदेश के तहत सभी को रिहा किया जाना था, लेकिन रिहाई के बाद भी वह भारत में नहीं रह सकते थे। इसके कारण सभी को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। डीसीपी के अनुसार न्यायालय की अनुमति के बाद शनिवार को एसीपी एलआईयू दिनेश सिंह की टीम और पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा में सभी 38 बांग्लादेशियों को बस से पश्चिमी बंगाल के लिए रवाना किया गया। पुलिस की एक गाड़ी बस के साथ भेजी गई। बस में भी पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। 13 जनवरी को सभी को बीएसएफ की सुपुर्दगी में दिया जाएगा। बीएसएफ बांग्लादेशियों को उनके देश भेजेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।