{"_id":"6760442d58b76ab38306f732","slug":"video-amatha-kara-ka-shasha-ta-da-lkha-kasha-para-kara-l-gae-bika-savara-bthamasha-talsha-ma-jata-palsa","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमेठी: कार का शीशा तोड़ डेढ़ लाख कैश पार कर ले गए बाइक सवार बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमेठी: कार का शीशा तोड़ डेढ़ लाख कैश पार कर ले गए बाइक सवार बदमाश, तलाश में जुटी पुलिस
अमेठी जिले के कोतवाली इलाके में बाईपास पर रुक कर चाय पी रहे एक किसान की कार का शीशा तोड़ कर सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाश डेढ लाख रुपये निकाल ले गए। पीड़ित ने एक फाइनेंसर पर शंका जाहिर की है। किसान ने बैंक से दो लाख 10 हजार रुपये निकाल कर उसमें से 72 हजार फाइनेंसर को दिया। उसकी बाद यह घटना हो गई। एएसपी सहित पुलिस की कई टीमों ने जांच की है।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के थौरा गांव निवासी विजय कुमार सिंह ने सोमवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई की शाखा से दो लाख 10 हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद वह ट्रैक्टर फाइनेंसर शुभम कुमार के पास पहुंचे और किश्त का 72 हजार रुपया देकर शेष रुपये कार की डैशबोर्ड में रख कर घर के लिए निकले। विजय कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी बाईपास पर सराय राजशाह गांव के पास रुककर वह एक दुकान पर चाय पीने लगे। उसी दौरान पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने कार के गेट का शीशा तोड़कर डैशबोर्ड से एक लाख 50 पचास हजार रुपये निकाल भाग निकले।
इसी बीच एक बच्चे ने कार का शीश तोड़ते देख जानकारी दी। जब वह कार के पास पहुंचे तो रुपये गायब थे। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। एएसपी हरेंद्र कुमार, स्वाट टीम ने भी जांच की। साथ ही बैंक व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई।
पुलिस ने कस्बे में भी नाकेबंदी कर जांच पड़ताल की। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित ने एक व्यक्ति पर शंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए अमेठी पुलिस सहित कई टीमें लगाई हैं। मामले की जांच हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।