{"_id":"6832f5b72f1548f9630dc95f","slug":"video-ayodhya-shahatha-lfatanata-ka-paravara-sa-mal-ayathhaya-ka-sapa-sasatha-avathhasha-parasatha-yaga-sarakara-sa-ka-ya-damada-2025-05-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार से मिले अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, योगी सरकार से की ये डिमांड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार से मिले अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, योगी सरकार से की ये डिमांड
रामनगरी अयोध्या के लाल सिक्किम में शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के आवास पर पहुंचकर अयोध्या के समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान शहीद के नाम पर उनके घर तक सड़क बनवाने की योगी सरकार से मांग की। सांसद अवधेश प्रसाद ने शहीद परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देने की मांग भी की है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने सांसद निधि से लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के नाम पर एक द्वार बनाए जाने का संकल्प भी लिया है। सिक्किम में अपने साथी को बचाते हुए अयोध्या के लाल लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी वीरगति को प्राप्त गए थे। इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। वहीं, रविवार को शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के आवास पर सपा सांसद पहुंचे।
इस दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा कि शशांक तिवारी ने वीरता का परिचय पूरे देश में दिया है। स्वर्णिम अक्षरों में शशांक तिवारी का नाम लिखा जाएगा। छात्र जीवन से ही शशांक होनहार थे। ऐसे प्रतिभाशाली लाखों में एक पैदा होते हैं। ऐसी मां को भी प्रणाम है, जिन्होंने इस बहादुर को पैदा किया था।
अयोध्या सांसद ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि सड़क निर्माण को लेकर तत्काल नाप जोख किया जाए और शासन से पैसा स्वीकृत करते हुए जुलाई तक हर हाल में शहीद के घर जाने वाली सड़क को बनावाया जाए। सांसद ने कहा कि सांसद निधि से शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के नाम पर एक द्वार बनाने का मै संकल्प लेता हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।