{"_id":"6905a29a7501edfe9b062a2f","slug":"video-video-bharaica-nava-hathasa-fara-shanpr-haaa-lpata-lga-ka-le-rasakaya-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video : बहराइच नाव हादसा, फिर शुरू हुआ लापता लोगों के लिए रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video : बहराइच नाव हादसा, फिर शुरू हुआ लापता लोगों के लिए रेस्क्यू
बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के घने जंगलों में बसे भरथापुर गांव में बुधवार की शाम को कौड़ियाला नदी के बीच हुए नाव हादसे में अबतक आठ लोग लापता हैं। हादसे का आज चौथा दिन है डीएम और एसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला गांव में ही अब तक तैनात हैं।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसएसबी व पुलिस की टीम एसडीएम रामदयाल के नेतृत्व में लापता लोगों की खोज को लेकर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। सीओ यातायात पवन कुमार, थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा व थानाध्यक्ष मुर्तिहा राम नरेश रेस्क्यू टीम की निगरानी कर रहे।
इनके नेतृत्व में रेस्क्यू टीम लापता लोगों के तलाश में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष सुजौली प्रकाश चंद्र शर्मा व थानाध्यक्ष मुर्तिहा राम नरेश सुबह पुलिस टीम के साथ भरथापुर गांव के लिए कतर्नियाघाट के टापू के बीच से होकर रवाना हुए जहां टीम को कतर्नियाघाट नदी के बीच टस्कर हाथी दिखाई दिया जो गेरुआ नदी से होकर भरथापुर के जंगल की ओर चला गया टीम को नदियों के बीच टापू के रास्ते हाथी के पगचिह्न दिखाई दिए हैं। रेस्क्यू टीम को जंगल के बीच आवागमन करते समय सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।