{"_id":"6784f4c4f36abb49df0e3424","slug":"video-consumers-created-ruckus-in-sdo-office-ballia-accused-making-bills-without-meter-reading","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : उपभोक्ताओं ने एसडीओ कार्यालय में किया हंगामा, बिल बिना मीटर रीडिंग का बनाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : उपभोक्ताओं ने एसडीओ कार्यालय में किया हंगामा, बिल बिना मीटर रीडिंग का बनाने का आरोप
बैरिया विद्युत उपखंड कार्यालय पर विद्युत बिल जमा कराने, सुधार कराने आए उपभोक्ताओं ने कार्य नहीं होने पर सोमवार को काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसडीओ कार्यालय में हंगामा किया। जमकर हो-हल्ला मचाया। आरोप लगाया कि अनाप-शनाप बिल बिना मीटर रीडिंग का बना दिया गया है। इससे बिल ठीक कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लिपिक के अनुसार साइट ही नहीं चल रही है।
विद्युत बिल के अतिरिक्त भार में छूट का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में गांव-गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से कैम्प लगाया जा रहा है। इस दौरान कई गांव के ग्रामीणों की शिकायत है कि कुछ लोगों का विद्युत बिल पूरा जमा है, बावजूद पूरे मोहल्ले का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। उपभोक्ता खुद से भी विद्युत बिल जमा करने विद्युत उपकेंद्र पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक शिकायत उपभोक्ताओं की है कि हमारे एक नाम पर दो-दो बिल भेजा जा रहा है। यह भी शिकायत है कि मीटर तो लगा दिया गया है लेकिन बिना मीटर रीडिंग देखे अनाप-शनाप बिल भेजा जा रहा है। सोनबरसा निवासी त्रिगुनानन्द दुबे ने बताया कि एक नाम पर डबल बिल भेजा जा रहा है। सिताब दियारा के दलजीत टोला निवासी रितेश यादव ने बताया कि 74 हजार रुपये बताकर क़िस्त बंधवा दी गई। 4500 रुपये की 10 क़िस्त जमा की है। अभी दो क़िस्त जमा होना था तब तक 80 हजार का दोबारा बिल भेज दिया गया। मुरार पट्टी निवासी कपूर साव ने बताया कि पूरा बिल जमा करने के बाद एक माह का बिल 19 हजार रुपये भेज दिया गया। इसी तरह से एसडीओ ऑफिस में बिल सुधार कराने पहुंचे ओमप्रकाश, रोजा अंसारी, दिनेश यादव आदि ने बिल सुधार न होने पर हो हल्ला मचाया। इस बाबत एसडीओ कार्यालय में तैनात क्लर्क राहुल कुमार ने बताया कि दो घंटे से साइट ही नहीं चल रही है। अगर साइट चले तो सुधार किया जाएगा।
बोले अधिकारी
वेबसाइट की समस्या है। साथ दें तो बिल सुधार करने में देर नहीं लगेगी। एक माह में 19 हजार बिल आने की बात है तो 12वीं क़िस्त छूट से पूर्व जमा नहीं होने के कारण पूरा ब्याज भी जोड़कर बिल आ गया। जहां तक दो लाख, चार लाख रुपये बिल की बात है वह गलत हो सकता है। जांच करके सुधार किया जाएगा। डबल बिल वालों का एक कनेक्शन काट दिया जाएगा। - अंबुज तिवारी, उपखंड अधिकारी, बैरिया
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।