{"_id":"67c2f818e2ec24ab2006fc03","slug":"video-saparanae-samathhana-thavasa-ma-daema-na-patata-ka-jamana-para-kabja-thalna-ka-thae-narathasha","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने पट्टा की जमीन पर कब्जा दिलाने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने पट्टा की जमीन पर कब्जा दिलाने के दिए निर्देश
बलरामपुर में सदर तहसील सभागार में दोपहर करीब 1.20 बजे डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। तभी हरैया थाना के मोतीपुर कला के मजरा खैरहवा निवासी रामनाथ पासवान व जगराम आदि ने प्रार्थना पत्र दिया कि 22 साल से पट्टा के जमीन पर कब्जा नहीं मिला है। समाधान दिवस में कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस में 89 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें सिर्फ छह का निस्तारण हो सका।
डीएम ने जन सुनवाई करते हुए सदर एसडीएम संजीव कुमार यादव को सभी छह परिवारों को पट्टा की जमीन पर कब्जा दिलाकर सूचित करने का निर्देश दिया। नगर कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती की दीपिका ने अपने घर में शहरी योजना से शौचालय निर्माण कराने का प्रार्थना पत्र दिया। ललिया थाना के भगता निवासी ईदु ने खड़ंजे की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने का प्रार्थना पत्र दिया।
नगर कोतवाली के कटरा शंकरनगर के श्रवण कुमार ने मछली पालन के लिए तालाब का पट्टा दिलाने का प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि 27 हजार रुपये जमा करने के बाद भी तालाब का पट्टा नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह से 39 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें डीएम व एसपी ने दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया और बाकी बचे प्रार्थना का मौके पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
सुनवाई के दौरान सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी, पीडी राघवेंद्र तिवारी, डीडीओ कमलेश कुमार सोनी, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड राजेश कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।