{"_id":"6846b04808a2e0538b0a8c5d","slug":"video-video-barabanki-ijanayara-ka-fatakara-parabhara-matara-blkaya-bugdhha-aana-ka-kara-raha-ha-itajara-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Barabanki: इंजीनियरों को फटकार, प्रभारी मंत्री बोले...क्या बाढ़ आने का कर रहे हैं इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Barabanki: इंजीनियरों को फटकार, प्रभारी मंत्री बोले...क्या बाढ़ आने का कर रहे हैं इंतजार
बाराबंकी जिले में बाढ़ से बचाव के कार्यों में सुस्ती और अफसरों की लापरवाही पर सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जमकर बरसे। कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जब अधिशासी अभियंता ने अधूरे कार्यों का हवाला दिया तो प्रभारी मंत्री ने दो टूक सवाल किया... बचाव की तैयारी में जुटे हैं या बाढ़ आने का इंतजार कर रहे हैं?
बैठक में जल प्रतिनिधियों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बसंतपुर पत्रा गांव के पास बाढ़ राहत कार्य लंबित होने की जानकारी पर अधिशासी अभियंता शशिकांत सिंह ने सफाई दी कि सहायक अभियंता स्तर से अनुमोदन मिलने में देरी हो रही है। इस पर मंत्री भड़क उठे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख द्वारा असवा गांव के पास जलभराव की समस्या पर जब सवाल हुआ, तो बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता जवाब नहीं दे सके।
गुजरात का नाम लेना पड़ा भारी
नदी किनारे जियो बैग न लग पाने की स्थिति पर अभियंता ने बताया कि यह कार्य गुजरात की एकमात्र कंपनी करती है। इस पर प्रभारी मंत्री ने सख्त लहजे में टोका...गुजरात का नाम लेने की क्या आवश्यकता है? समाधान बताइए, बहाने नहीं।
कहानी मत सुनाइए, काम कीजिए
एमएलसी अंगद सिंह ने अधिकारियों की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा, कमरे में बैठकर नमस्ते करने से काम नहीं होगा। बाढ़ की बात कीजिए, कहानी मत सुनाइए। प्रभारी मंत्री ने सवाल किया कि आखिर कार्य कब तक पूरे होंगे। जवाब में अधिशासी अभियंता ने बताया कि आठ परियोजनाएं चल रही हैं, जो जून अंत तक पूरी कर ली जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग भी सवालों के घेरे में
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि बिना तैयारी के पहुंचे। उन्होंने दवाओं की सूची कागज पढ़कर सुनाई, जिस पर मंत्री सतीश शर्मा ने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाओं और एंटी स्नेक वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मवेशियों के चारे का नहीं दिखा कोई ठोस इंतजाम
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जब मवेशियों के चारे की व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि डिमांड आने पर आपूर्ति की जाएगी। इस जवाब से साफ जाहिर हुआ कि विभाग अभी तक किसी ठोस योजना के साथ तैयार नहीं है। विधायक, पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में जलभराव, भूसा, दवाओं और निर्माण की धीमी गति जैसे मुद्दे उठाए। बैठक में विधायक साकेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, हरगोविंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, बीएसए संतोष देव पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी राजेश तिवारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।