{"_id":"688cab077c3bc38ae40cfdc8","slug":"video-video-bugdhha-parabhavata-kashhatara-ma-pahaca-parabhara-matara-582-karaugdha-ka-parayajana-ka-lya-jayaja-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे प्रभारी मंत्री, 5.82 करोड़ की परियोजना का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे प्रभारी मंत्री, 5.82 करोड़ की परियोजना का लिया जायजा
बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ 5.82 करोड़ रुपये की लागत से चल रही परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और परक्यू पाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
इसके बाद मंत्री हेतमापुर स्थित बाढ़ राहत केंद्र पहुंचे, जहां जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एक ही छत के नीचे बाढ़ पीड़ितों को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए यह केंद्र बनाया गया है। मंत्री ने निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई लापरवाही न हो और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाए।
मंत्री सुरेश राही महादेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे और औषधि केंद्र, ओपीडी, स्टाफ रजिस्टर, लैब व वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और कहा कि रजिस्टर भरने से कुछ नहीं होगा, लैब में जांचें पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए।
दौरे के अंत में मंत्री ने श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गंगाजल, शहद, पुष्प, अक्षत, बेल व धतूरा से विधिवत पूजा कराई।
इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, मंडल अध्यक्ष अमित सिंह व तहसीलदार विपुल सिंह भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।