{"_id":"68e734a20ef4c69a84074eb0","slug":"bareilly-2024-2025-10-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bareilly: मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, 2024 में डकैती के बाद से था फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, 2024 में डकैती के बाद से था फरार
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Thu, 09 Oct 2025 09:35 AM IST
Link Copied
बरेली में पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे स्थित बिलवा कृषि फार्म के पास हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर मारा गया। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बदमाश का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस ने इलाके में सघन कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिलवा कृषि फार्म के पास दिखाई दिए हैं। सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। करीब दस मिनट तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं। इसी दौरान बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार को गोली लग गई। जब फायरिंग रुकी, तो पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारा गया बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार बरेली और आसपास के जिलों में लंबे समय से सक्रिय था। वह कई गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और पुलिस पर हमला जैसे 19 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वर्ष 2024 में उसने बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
एसएसपी बरेली ने बताया कि एसओजी और थाना भोजीपुरा पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई लंबे समय से चल रहे ऑपरेशन का परिणाम है। उन्होंने कहा, “शैतान उर्फ इफ्तेखार कई महीनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी या मुठभेड़ में मौत से अपराध जगत को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल फरार साथी की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”मुठभेड़ में घायल हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना और पूरे मामले की जानकारी ली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।