Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bijnor News
›
Bijnor: Woman found unconscious in sugarcane field, admitted to hospital, police engaged in investigation
{"_id":"688330e17df115c5d704f5be","slug":"video-bijnor-woman-found-unconscious-in-sugarcane-field-admitted-to-hospital-police-engaged-in-investigation-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bijnor: गांव में बिजली गई, शोर मचा ‘चोर-चोर’... तभी गन्ने के खेत में अचेत मिली महिला, रातभर ताजपुर में हंगामा!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: गांव में बिजली गई, शोर मचा ‘चोर-चोर’... तभी गन्ने के खेत में अचेत मिली महिला, रातभर ताजपुर में हंगामा!
डिंपल सिरोही
Updated Fri, 25 Jul 2025 12:53 PM IST
बिजनौर जिले के राजा का ताजपुर क्षेत्र के ग्राम पौटी में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की एक महिला गन्ने के खेत में अचेत अवस्था में मिली।
गांव के निवासी 48 वर्षीय सविता देवी, पत्नी जयराम सिंह, शाम के समय नहर के पास गोबर डालने गई थीं। पति जयराम का कहना है कि उसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति सविता को खींचकर पास के ईख के खेत में ले गए। सविता द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। महिला को ईख के खेत में अचेत पाया गया।
सविता को तुरंत निचली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
इस घटना से जुड़ा एक और पहलू भी सामने आया। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव में बिजली चली जाती है, जिससे चोरी की आशंका और डर बना रहता है। कई दिनों से ‘चोर-चोर’ का शोर गांव में सुनाई देता रहा है।
गुरुवार रात गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने ताजपुर बिजलीघर का घेराव कर लिया। ग्रामीणों में राशिद अहमद, लोकेन्द्र सिंह, नईम अहमद, सूरज सिंह, बृजेश कुमार, विनोद कुमार, मोनू और बबलू प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने रात के समय बिजली न काटे जाने की मांग की और जमकर हंगामा किया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। थाना क्षेत्र में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।