{"_id":"69199925175ab18fd406c403","slug":"video-girls-were-made-aware-about-health-in-aparajita-program-in-budaun-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"अपराजिता: छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक, वरिष्ठ चिकित्सक ने दी अहम जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपराजिता: छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक, वरिष्ठ चिकित्सक ने दी अहम जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 16 Nov 2025 02:58 PM IST
बदायूं के सहसवान के पन्नालाल नगरपालिका इंटर कॉलेज में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में सहसवान सीएचसी की वरिष्ठ चिकित्सक प्रीती माहेश्वरी ने छात्राओं को अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। किसी भी समस्या पर अपनी मां और परिवार की महिलाओं से खुल कर बात करनी चाहिए। इसके अलावा इस समय मौसम बदल रहा है। ऐसे में सर्दी से बचाव जरूरी हैं। उन्होंने कहा स्कूल आने जाने के दौरान पर्याप्त कपड़े पहनें। बताया कि उम्र बढ़ने के साथ ही लड़कियों के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। छात्राओं को इस बारे में बिल्कुल चिंतित नहीं होना चाहिए। उन्हें इस विषय में अपने परिवार की हमउम्र महिलाओं जैसे भाभी, बड़ी बहन से बात करनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में अपनी मां, सहेलियां और शिक्षिकाओं से भी चर्चा कर सकती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार सिंह ने छात्राओं से कहा कि वह अपने आप को किसी भी क्षेत्र में कमजोर न समझें। अपने साथ किसी अन्य द्वारा की जाने वाली गलत हरकत का तत्काल विरोध करें। सरकार द्वारा महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के लिए बहुत सारे हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी तरह का उत्पीड़न अथवा शोषण किए जाने पर इन नंबरों पर फोन करके सहायता ले सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।