{"_id":"682b1974d90fef9314075032","slug":"video-roadways-bus-fined-1000-rupees-for-not-wearing-seat-belt-traffic-police-challaned-360-vehicles-2025-05-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सीट बेल्ट न लगाने पर रोडवेज बस पर 1000 रुपये का जुर्माना, यातायात पुलिस ने 360 वाहनों का काटा चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीट बेल्ट न लगाने पर रोडवेज बस पर 1000 रुपये का जुर्माना, यातायात पुलिस ने 360 वाहनों का काटा चालान
मऊ नगर कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने रविवार की रात गाजीपुर तिराहा पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान अन्य वाहनों के साथ सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक रोडवेज बस का भी चालान काटा गया और 1000 रुपये का जुर्माना लगा। वहीं हेलमेट, बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट, बना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस वाहन चलाते, फोन पर बात करते वाहन चलाते पाए जाने पर 360 बाइकों, बसों और चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक श्याम शंकर पांडेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने की अपील की गई। इस दौरान बिना हेलमेट 245, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पांच, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर सात वाहनों का चालान किया गया। इनमें से एक रोडवेज बस भी थी, जिसके चालक ने सीट बेल्ट नहीं पहना था। चेक करने पर पता चला कि सीट बेल्ट का हुक टूटा था। चालान करते हुए उसपर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।