क्या आपने कभी राम और लक्ष्मण को फावड़ा चलाते हुए देखा है, या फिर कभी हनुमान जी को गदा की जगह फावड़ा चलाते हुए। आज हम आपको दिखाते हैं मेरठ के जिमखाना मैदान की वो तस्वीरें जिनमें आपको राम और लक्ष्मण फावड़ा चलाते दिखेंगे। दरअसल ये रामलीला के कार्यकर्ता हैं जो मैदान की सफाई कर रहे हैं।