Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Raebareli News
›
VIDEO : Raebareli: अंडरपास का काम अधूरा छोड़कर चले गए कर्मचारी, एक करोड़ से होना है निर्माण, खतरे में आसपास के मकान
{"_id":"677bc6755a97e89eee045b08","slug":"video-raebareli-adarapasa-ka-kama-athhara-chhaugdhakara-cal-gae-karamacara-eka-karaugdha-sa-hana-ha-naramanae-khatara-ma-aasapasa-ka-makana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Raebareli: अंडरपास का काम अधूरा छोड़कर चले गए कर्मचारी, एक करोड़ से होना है निर्माण, खतरे में आसपास के मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Raebareli: अंडरपास का काम अधूरा छोड़कर चले गए कर्मचारी, एक करोड़ से होना है निर्माण, खतरे में आसपास के मकान
लखनऊ रायबरेली रेल खंड पर क्षेत्र के बछरावां श्रीराज नगर रेलवे स्टेशन के बीच क्रॉसिंग संख्या 178 पर बीते एक वर्ष से अंडर पास बनाने का कार्य चल रहा है। इस अंडर पास के बनने से करीब 20 हजार की आबादी तथा एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को अंडर पास बनने से राहत मिलेगी। इस अंडरपास के बनने से बाछुपुर, नीम टीकर, कसरावां, सहित एक दर्जन गांवों को बिना किसी रूकावट के आवागमन होगा।
यह अंदर पास करीब एक करोड़ रुपए से बनकर तैयार होगा परंतु सीपेज के कारण अंडरपास का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है और एक महीने से निर्माण कार्य भी बंद हो गया है। निर्माणस्थल पर खुदाई के बाद बीते एक माह से कम बंद हो गया और कर्मचारी काम अधूरा छोड़कर चले गए। जिसमें अब पानी अधिक भर गया है और अगल बगल बने मकान खतरे में आ गए हैं।
निर्माण स्थल के बगल में मौजूद घरों की कगारें फट रही हैं जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। बगल में रहने वाले ग्रामीण अपने घरों से निकलने का रास्ता नहीं बचा है। कभी भी दीवार भी सीपेज के कारण ढह सकती हैं लेकिन विभाग उदासीन है। ग्रामीण सुमित, प्रशांत, महासागर, मनीष कुमार का कहना है कि ठेकेदार द्वारा अधूरा काम छोड़कर कर चले गए और जहां अंडर पास बनाने के लिए खुदाई कि वहां पानी भर गया है। अगल बगल उन लोगों के घर जिसकी मिट्टी फट कर गिर रहीं हैं।
उन ग्रामीणों का गांव रेलवे लाइन किनारे हैं इसलिए तेज रफ्तार से निकलने वाली ट्रेनों के कंपन से कभी भी उनके घर ढह सकते हैं। ठेकेदार बृजेश कुमार ने बताया की सीपेज के कारण काम में देरी हो रही है। ठंड के कारण मजदूर छुट्टी पर गए हैं। कुछ मजदूर काम कर रहे हैं परंतु सीपेट अधिक हो रहा है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। बछरावां रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जांच कर विभाग को मामले से अवगत कराया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।