{"_id":"67bb0247452b42421b0c1198","slug":"video-raebareli-saparavara-mahakabha-ja-raha-paravahana-matara-bl-thahara-bta-kara-raha-akhalsha-yathava","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Raebareli: सपरिवार महाकुंभ जा रहे परिवहन मंत्री बोले- दोहरी बात कर रहे अखिलेश यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Raebareli: सपरिवार महाकुंभ जा रहे परिवहन मंत्री बोले- दोहरी बात कर रहे अखिलेश यादव
परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने जा रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कुछ देर सारस मोटल पर रुके। इस दौरान विधायक डा मनोज कुमार पाण्डेय ने उनका स्वागत किया। महाकुंभ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बराबर टिप्पणी कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव दोहरी बात कर रहे हैं। एक तरफ महाकुंभ स्नान कर रहे हैं और दूसरी तरफ वह इसकी आलोचना कर रहे हैं।
असल में उनको महाकुंभ अच्छा नहीं लग रहा है या यूं कहें कि एक वोटबैंक को नाराज करने का भय सता रहा है, जिस कारण वह महाकुंभ पर सवाल करते रहे हैं। जबकि देश दुनिया से लोग महाकुंभ स्नान कर खुद को धन्य कर रहे हैं। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष स्नान कर चुके हैं। हम सभी के लिए यह गौरव की बात है। पूरी दुनिया भारत की संस्कृति पर विश्वास कर रही है।
राहुल गांधी के मायावती पर कसे गए तंज पर कहा कि कांग्रेस ने परिवार को आगे बढ़ाया है और उसी का नतीजा है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मृतप्राय है। परिवार के कारण कांग्रेस ने किसी को बढ़ने नहीं दिया और इसी कारण कांग्रेस धीरे धीरे खत्म हो रही है।
हेलमेट की अनिवार्यता पर कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि सभी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि जनांदोलन हो। यदि दोपहिया वाहन चालक निर्देश के बाद भी हेलमेट नहीं लगाते हैं तो सख्त कार्रवाई होगी। वाहनों का रजिस्ट्रेशन खत्म किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।