{"_id":"68948944cd9585eae60d937a","slug":"video-video-brasha-sa-saparaka-maraga-para-saugdhaka-thhasa-chhatata-ka-parava-gava-ka-aana-jana-ka-rasata-haaa-bthhata-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बारिश से संपर्क मार्ग पर सड़क धंसी, छत्ता का पुरवा गांव का आने जाने का रास्ता हुआ बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बारिश से संपर्क मार्ग पर सड़क धंसी, छत्ता का पुरवा गांव का आने जाने का रास्ता हुआ बाधित
ब्लाक के छत्ता का पुरवा मजरे मथुराखेड़ा गांव को मुख्य मार्ग व मथुरा खेड़ा से आने वाली दोनों सड़के बारिश में अचानक धंस गई। दोनों रोड धंसने से गांव के करीब 200 लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीण अजय कुमार पासी, राम मोहन पासी, प्रमोद वर्मा, गंगा प्रसाद, राम गोपाल वर्मा, विजय कुमार पासी, रंजीत कुमार पासी, राजू पासी आदि का कहना है कि हम लोगों का पुराना गांव मथुरा खेड़ा मजरे खीरो है।
गांव में आबादी बढ़ने व जगह की कमी होने के कारण करीब पांच दशक पूर्व गांव के पासी बिरादरी के कुछ लोग बाहर निकलकर खेतो में बस गये थे। जिसका नाम छत्ता का पुरवा रखा गया था। दलित बस्ती के इस गांव में पुराना गांव मथुरा खेड़ा व खीरों निहस्था मार्ग से दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी द्वारा पक्की सड़क बनायी गयी है। जिससे हम लोग आने पैतृक गांव व ब्लाक , तहसील जिला मुख्यालय के साथ ही गांव के बच्चे विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने के लिए आते जाते है। दोनों सड़कों की एक वर्ष पूर्व संबंधित विभाग की तरफ से मरम्मत करायी गयी थी।
इस सप्ताह हो रही तेज बरसात में यह दोनों सड़के गांव से करीब 100 मीटर दूर धंसने के बाद बह गयी। जिससे गांव को आने जाने वाले ट्रैक्टर , चार पहिया वाहन व स्कूल के वाहनों का आना जाना बंद है। जिससे हम लोगो के गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए गांव से एक किमी पैदल चलकर मुख्य मार्ग पर जाते है। वहीं, गांव में खड़े ट्रैक्टर व स्लेप डालने वाली मशीन आदि बाहर कार्य करने नहीं जा पा रही है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता धीरज कुमार ने बताया कि सड़क के धंसने की जानकारी नही है । शीघ्र सड़क की मरम्मत कराकर बंद पड़े आवागमन को बहाल कराया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।