{"_id":"68c0082275e4604bf408bbe6","slug":"video-video-khal-va-gata-sa-thaya-ja-raha-hatha-ganaeta-va-agaraja-bhashha-ka-janiana-madal-bl-vataka-ka-hal-2025-09-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: खेल व गीतों से दिया जा रहा हिंदी, गणित व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, मॉडल बाल वाटिका का हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: खेल व गीतों से दिया जा रहा हिंदी, गणित व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, मॉडल बाल वाटिका का हाल
खीरों (रायबरेली)। विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भीतरगांव में संचालित मॉडल बाल वाटिका में बच्चे काफी रुचि से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन नौनिहालों को पूर्व-प्राथमिक की शिक्षा यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपूर्वा मिश्रा व सहायिका लक्ष्मी देवी के जिम्मे है। वह खेलकूद और रुचिकर गीतों के जरिये बच्चों को पढ़ाती हैं। यही वजह है कि सभी बच्चे नियमित रूप से बाल वाटिका आते हैं। यहां पर कुल 42 बच्चे नामांकित हैं। जिनमे 5 से 6 वर्ष के दस बच्चे बाल वाटिका के है।
शासन के निर्देशानुसार बाल वाटिका केंद्रों को संसाधनों से लैस किया जाए, ताकि छोटे बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जा सके और उन्हें प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार किया जा सके। लेकिन मॉडल बाल वाटिका सेंटर भीतरगांव में अभी भी खेलकूद सहित बच्चों की रुचि वाली सामग्री बहुत कम है। सामग्री के अभाव में खेलने के समय सभी बच्चों को सामग्री उपलब्ध नही हो पाती है । जिससे बच्चों को दो ग्रुपो में विभाजित कर खेलकूद व शिक्षण कार्य किया जाता है । यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपूर्वा मिश्रा का कहना है कि शिक्षण कार्य के साथ ही खेलकूद का विशेष ध्यान दिया जाता है । खेलकूद के माध्यम से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । वहीं इससे बच्चों में प्रतिदिन केंद्र में आने के लिए रुचि बढ़ती है ।
परिसर में उगी बड़ी बड़ी घास
मॉडल बाल वाटिका केंद्र भीतरगांव में आने वाले बच्चों के अभिभावकों में मनोज कुमार ,राजकुमारी , बिनीता , रत्नेश कुमारी , चांदनी आदि का कहना है कि केंद्र के परिसर के अंदर बड़ी बड़ी घास है । जिसमे जहरीले जंतुओं के छिपे होने की आशंका रहती है । जिससे कभी भी किसी प्रकार का हादसा होने का डर बना रहता है । इसलिए हम लोग अपने बच्चों को साथ लाते व ले जाते है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नलिनी वर्मा ने बताया कि बाल वाटिका सेंटर की सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों की होती है । लेकिन वह मनमानी करके सफाई नही करते है । इस संबंध में ब्लाक को लिखापढ़ी की गयी है । लेकिन अभी तक साफ सफाई नही करायी गयी है। एडीओ पंचायत कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिसर में घास होने की जानकारी नहीं थी। शीघ्र सफाईकर्मियों की टीम भेजकर सफाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।