{"_id":"6907570b268e9b26820e6c97","slug":"video-video-sasatha-khal-saparathha-patapaesa-ka-bcaca-na-kaya-jarathara-paratharashana-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सांसद खेल स्पर्धा: पीटीपीएस के बच्चों ने किया जोरदार प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सांसद खेल स्पर्धा: पीटीपीएस के बच्चों ने किया जोरदार प्रदर्शन
खीरों (रायबरेली)। राजकीय महिला इंटर कालेज अजीतपुर में एकौनी न्याय पंचायत की सांसद खेल स्पर्धा सम्पन्न हुई । खंड विकास अधिकारी खीरो शिव कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में पीपीपीएस के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम तथा राजकीय महिला इंटर कालेज अजीतपुर के बच्चों ने द्वितीय स्थान अर्जित किया ।
एकौनी न्याय पंचायत स्तर की इस प्रतियोगिता के 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पीपीपीएस अजीतपुर के मयंक पटेल , श्रेयांश गुप्ता व साहिल ने तथा बालिका वर्ग में जीजीआईसी अजीतपुर सरोज , पीपीपीएस अजीतपुर की स्रेजल अवस्थी , व मीनू ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया । वही 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जीजीआईसी अजीतपुर के अंकुश , सतेंद्र व पीपीपीएस के विराट ने तथा जीजीआईसी की सरोज , शिवानी व नैना ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया ।
वहीं 14 से 20 वर्ष की आयु वर्ग की लंबी कूद बालक वर्ग में आकाश , नितिन व धीरज ने तथा बालिका वर्ग में पीपीपीएस की मुस्कान , अंशिका व जीजीआईसी की खुशबू ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया । 100 मीटर दौड़ में जीजीआईसी के आकाश , नितिन व पीपीपीएस के अमितेश ने तथा बालिका वर्ग में पीपीपीएस की मुस्कान , अंशिका व श्रब्या ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जीजीआईसी के नितिन , पीपीपीएस के अमितेश व लविश ने तथा बालिका वर्ग में पीपीपीएस की मुस्कान व अंशिका ने प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया । जबकि कबड्डी के जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक व बालिका में पीपीपीएस अजीत पुर ने प्रथम व जीजीआईसी अजीतपुर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।